Punjab Power: पंजाब में बिजली की परेशानी से आज मिलेगी राहत, फिर से शुरू हुआ रोपड़ थर्मल यूनिट
पंजाब की जनता को बिजली की कटौती से हो रही परेशानी से अब राहत मिलेगी. पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने कहा है कि आज गुरुवार से पूरे पंजाब में बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार होगा.
पंजाब में पिछले काफी दिनों से बिजली की कटौती को लेकर काफी परेशानी हो रही है. हालांकि अब यह परेशानी दूरी होती दिख रही है, पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने कहा है कि आज गुरुवार से पूरे पंजाब में बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार होगा. मतलब साफ है कि पहले जो बिजली की कटौती हो रही थी अब वह नहीं होगी और तपती गर्मी में बिजली आने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. पीएसपीसीएल ने बताया कि रोपड़ में गुरु गोबिंद सिंह सुपर थर्मल प्लांट को फिर से शुरू हो जाएगा.
इसके साथ ही तलवंडी साबो पावर लिमिटेड प्लांट मनसा में किसी खराबी की वजह से बंद था वह भी कल शुक्रवार सुबह से शुरू हो जाएगा. इस पूरे मामले पर पीएसपीसीएल के सीएमडी बलदेव सिंह सरन ने कहा अब बिजली की मांग में वृद्धि होगी और बिजली आपूर्ति की स्थिति सामान्य हो जाएगी. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए दो दिनों से बिजली गुल हो रही है. बुधवार को काफी दिक्कत हुई जब दो यूनिट रोपड़ में गुरु गोबिंद सिंह सुपर थर्मल पावर प्लांट और दूसरी मानसा में तलवंडी साबो पावर लिमिटेड प्लांट तकनीकी खराबी आने के कारण बंद कर दी गई थी.
इन दोनों यूनिटों में आई खराबी को लेकर बलदेव सिंह सरन ने कहा कि दोनों यूनिटों में एक साथ फाल्ट आ गया था. जिसकी वजह से कल बुधवार को 810 मेगावाट की कमी हुई. सरन ने कहा इस समय पंजाब में गर्म मौसम और तपती गर्मी के बीच अप्रैल के दौरान औसत बिजली की मांग पिछले साल की तुलना में 30-35% अधिक है, हम इसे पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं.