Punjab News: लुधियाना में STF ने नशे के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, सब इंस्पेक्टर सहित 3 लोग हेरोइन के साथ गिरफ्तार
Punjab Crime: एसटीएफ ने कहा कि हरजिंदर कौर (35) और रोहित कुमार (20) दोनों जालंधर के फिल्लूर के सेलकियाना गांव के निवासी हैं. पुलिस ने कहा कि हरजिंदर कौर कम से कम एक दशक तक ड्रग पेडलिंग में रही है.
Punjab Crime News: पंजाब पुलिस के एंटी-ड्रग स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस के एक संब-इंस्पेक्टर और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने इन लोगों के पास से 846 ग्राम हेरोइन को भी बरामद किया है जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है. एसटीएफ ने बताया कि गुरदासपुर के गोपाल नगर के मूल निवासी सब इंसपेक्टर हरजिंदर कुमार (50) को मंगलवार को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया. जब वह कथित तौर पर अपने ग्राहकों को ड्रग्स सप्लाई करने जा रहा था. एसटीएफ ने बताया कि वह लुधियाना में डिवीजन नंबर 5 पुलिस स्टेशन में अतिरिक्त एसएचओ के रूप में तैनात था और जब उन्हें गिरफ्तार किया गया था तब वह वर्दी में था.
सब इंस्पेक्टर से बरामद की 16 ग्राम हेरोइन
इसके साथ ही एसटीएफ ने कहा कि हरजिंदर कौर (35) और रोहित कुमार (20) दोनों जालंधर के फिल्लूर के सेलकियाना गांव के निवासी हैं. पुलिस ने कहा कि हरजिंदर कौर कम से कम एक दशक तक ड्रग पेडलिंग में रही है. इस मामले को लेकर एसटीएफ AIG स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि लुधियाना रेंज एसटीएफ ने FIR दर्ज की जिसमें उन्होंने सब इंस्पेक्टर हरजिंदर कौर को गिरफ्तार किया है जिससे 16 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी. इनके दो अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया है जिनसे जांच में 830 ग्राम हेरोइन और बरामद हुई है. यह लोग एक दूसरे को जानते हैं और काफी समय से इस काम में लगे थे. यह तस्करी में पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करते थे.
कई सालों से कर रहा है नशे की तस्करी
पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर हरिजंदर कुमार ने चौकी इंचार्ज रहते हुए एक महिला को नशे की तस्कर करते हुए पकड़ा था. इसके बाद सब इंस्पेक्टर ने महिला के साथ मिलकर नशा तस्करी करना शुरू कर दिया जो पिछले कई सालों से नशा कारोबार में लिप्त हैं.