Punjab News: पंजाब के एसटीएफ ड्रग्स रिपोर्ट मामले में एडीजीपी एस के अस्थाना की फ़ाइनल रिपोर्ट लीक होने के मामले में पंजाब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. डीजीपी सहोता को भेजी गई अस्थाना की रिपोर्ट 13 दिसंबर को वायरल हुई थी. 14 दिसंबर को यह रिपोर्ट मीडिया में आ गई थी. जिसके बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने एफआईआर के आदेश दिए थे और 15 दिसंबर को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था.


पंजाब पुलिस की मोहाली स्टेट क्राइम सेल ने इस मामले में केर दर्ज किया है. एफआईआर नंबर 52 के तहत आईपीसी 409 और आईटी एक्ट 2000 की धारा 72 के तहत यह केस दर्ज किया गया है. पंजाब पुलिस ने अज्ञात लोगो ख़िलाफ़ दर्ज किया गया है. 


अस्थाना अभी ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन के एडीजीपी हैं लेकिन ड्रग्स मामले में करवाई ना होने के कारण नाराज़ चन्नी सरकार उनको हटाकर नया एडीजीपी नियुक्त कर सकती है. पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार एक एजी को प्रमोट करके इस पद पर नियुक्त करने की तैयारी कर रही है.


लेटर हुआ था लीक


बता दें कि लीक हुए लेटर में अधिकारी ने एक वरिष्ठ अकाली नेता के खिलाफ नशीली दवाओं के कुछ मामलों में दोबारा जांच में कानूनी बाधाओं का हवाला दिया था. यह पत्र राज्य सरकार के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी का विषय बना.


चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि उनकी सरकार ड्रग्स रैकेट के मामले में किसी भी बड़े आदमी को नहीं छोड़ेगी. ड्रग्स का मुद्दा ना सिर्फ पंजाब की सियासत में बल्कि कांग्रेस के भीतर भी कलह की वजह बना हुआ है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार यह मुद्दा उठाकर चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ाने का काम कर रहे हैं.


शिरोमणि अकाली दल के प्रचार अभियान में उतरे प्रकाश सिंह बादल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव