Punjab News: मोहाली में आवारा कुत्ते की बेरहमी से पिटाई, पुलिस ने 7 अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज
मोहाली की एक महिला ने पुलिस में आवारा कुत्ते को पीटने और घायल करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एनिमल क्रूएलटी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
Mohali News: पंजाब (Punjab) में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ अज्ञात लोगों ने एक आवारा कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीट कर घायल कर दिया. जिसके बाद मोहाली जिले (Mohali District) की नयागांव पुलिस (Nayagaon Police) ने आवारा जानवर को पीटने और घायल करने के आरोप में सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी, हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
शिकायतकर्ता रोजना घायल कुत्ते को खिलाती थीं खाना
मोहाली पुलिस को मामले की शिकायतकर्ता मनदीप कौर नाम की महिला ने बताया कि, वह अपने घर के पास रोजाना एक आवारा कुत्ते को खाना खिलाया करती हैं. उन्होंने आगे बताया कि बीते 27 दिसंबर को भी वह उस आवारा कुत्ते को खाना खिलाने गई थीं, जहां वह मुझे घायल अवस्था में मिला. जिसका के बाद वह उसे आनन-फानन में इलाज के लिए गयीं.
पिटाई से कुत्ते पैर की हड्डी टूट गई है
डाक्टरों ने जांच के बाद महिला को बताया कि कुत्ते की बेरहमी से पिटाई के कारण उसके शरीर में कई गंभीर चोटें आईं हैं. उन्होंने महिला को ये भी बताया कि कुत्ते के पैर की हड्डी टूट गई है और आंखों में भी गंभीर चोटें लगी है. फिलहाल शिकायतकर्ता के जरिये घायल कुत्ते की देखभाल की जा रही है.
पुलिस ने 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
इस घटना की शिकायत मिलने के बाद नयनगांव पुलिस ने 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनिमल क्रूएलटी एक्ट की धारा 11 (1) (A) के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर, उनको गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें:
Patiala: पिता के पीछे घर से निकल गई 3 साल की बच्ची, Vande Bharat Express ट्रेन से टकराकर हुई मौत