Punjab State Ministerial Staff Union Strike: पंजाब (Punjab) में स्टेट मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन की हड़ताल 26 अक्टूबर तक बढ़ गई है. पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन ने सरकार की ओर से मांगों को नहीं माने जाने के बाद कलम छोड़ हड़ताल को बढ़ाने का फैसला लिया. इस दौरान डीसी दफ्तरों को स्टाफ हड़ताल पर रहेंगे. वहीं पटवारी यूनियन (Patwari Union) भी मिनिस्ट्रियल स्टाफ की हड़ताल का समर्थन करने की तैयारी कर रही है.
गौरतलब है कि मिनिस्ट्रियल स्टाफ पुरानी पेंशन स्कीम, नए वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने और डीए देने समेत अन्य मांगों को पूरी करने पर अड़ा हुआ है. पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती, तब तक हड़ताल वापस नहीं लेंगे. पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन का कहना है कि सीएम भगवंत मान से मीटिंग का समय न मिलने की वजह से उन्होंने अब अपने आंदोलन को 26 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. मिनिस्ट्रियल स्टाफ बीते कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.
ये भी पढ़ें- Punjab: पटियाला में लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगने से DSP की मौत, पड़ोसियों ने पुलिस को बताई ये बात
हड़ताल की वजह से लोगों को हो रही है ये परेशानी
वहीं मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन की हड़ताल की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सरकारी दफ्तरों में दूर-दराज से आने वाले लोग निराश होकर वापस लौट रहे हैं. सुविधा केंद्रों पर रोजाना 2,000 से अधिक आवेदन आ रहे हैं, लेकिन काम नहीं हो पा रहा है. जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शादी प्रमाण पत्र के अलावा आधार कार्ड आदि के आवेदन हैं. सुविधा केंद्र में आवेदन तो जमा किए जा रहे हैं, मगर काम नहीं हो रहा है. इसी तरह आरटीए दफ्तर और रजिस्ट्री विभाग में भी कामकाज पूरी तरह बाधित है. सुविधा केंद्र में आने वाले लोगों के न ड्राइविंग लाइसेंस बन पा रहे हैं और न ही उन्हें कोई प्रमाण पत्र दिया जा रहा है.