Punjab Stubble Burning: पंजाब में पराली जलाने से रोकने के लिए AAP सांसद ने संसद में बताया सॉल्यूशन, जानें- क्या कहा?
Stubble Burning In Punjab: आप सांसद संदीप पाठक ने संसद के प्रश्न-उत्तर काल के दौरान पराली जलाने के मुद्दे को उठाया. पराली जलाने के मुद्दे पर भगवंत मान सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर रही है.
Punjab News: पंजाब में पराली जलाने के मुद्दे पर खूब राजनीति हुई है. विपक्षी पार्टियों ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को जमकर घेरा. यहीं नहीं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) भी पराली जलाने मुद्दे पर सरकार को फटकार लगा चुकी है. वहीं अब पराली जलाने के मामलों को लेकर घिरी आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने संसद में मुद्दे को उठाया. संदीप पाठक की तरफ से केंद्र सरकार को राज्य सरकार का सहयोग कर इसका सॉल्यूशन निकालने की मांग की गई.
संदीप पाठक ने संसद के प्रश्न-उत्तर काल के दौरान पराली जलाने के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पराली जलाने के लिए किसानों को जिम्मेदार ठहराया जाता है, जबकि पराली जलाना उनकी मजबूरी बन गई है. किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए उसे फाइनेंशियल सपोर्ट दिया जाना जरूरी है. इसके लिए केंद्र सरकार को पंजाब सरकार का सहयोग करना होगा. संदीप पाठक ने कहा कि सरकारर किसानों को 2500 रुपये प्रति एकड़ के देना चाहती है. इसमें से 1000 रुपये प्रति एकड़ पंजाब सरकार दे सकती है और केंद्र को 1500 रुपये प्रति एकड़ देने होंगे, जिससे पराली जलाने की समस्या का अंत किया जा सकता है.
‘किसानों को अन्य फसलों पर भी दिया जाए MSP’
आप सांसद आगे कहा कि किसानों को धान की फसल पर एमएसपी दिया जाता है, इसलिए किसान धान ज्यादा उगाते हैं. केंद्र सरकार की तरफ से अगर धान के साथ-साथ अन्य फसलों पर भी एमएसपी दिया जाने लगे तो किसान धान को छोड़कर अन्य फसलों की खेती भी करेंगे. इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेगें और पराली जलाने की समस्या पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा. संदीप पाठक ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से केंद्र सरकार को ऑफर है कि वो अन्य फसलों पर भी एमएसपी दे तो पंजाब सरकार उनका सहयोग करने के लिए तैयार है. अगर इसके लिए केंद्र सरकार तैयार है, वो इसी सेशन से इसे लागू कर सकते हैं.