Punjab News: पंजाब में पराली जलाने वालों के खिलाफ सरकार एक्शन में है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की पराली के खिलाफ सख्ती के बाद अब प्रदेश के स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला (Arpit Shukla) ने सभी जिलों में रेल अलर्ट जारी किया है. डीजीपी शुक्ला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है. डीजीपी ने कहा कि अगर पराली जलाने का कोई भी मामला सामने आता है तो पराली जलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


पराली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की निगरानी के लिए डीजीपी गौरव यादव की तरफ से विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला को पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. डीजीपी अर्पित शुक्ला की तरफ से प्रदेश के सभी सीपी-एसएसपी को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों और नागरिकों को पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाए. इसके साथ ही उन्हें बताया जाए कि पराली जलाना कानून का उल्लंघन है. ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


होशियारपुर और एसबीएस नगर में की समीक्षा


डीजीपी अर्पित शुक्ला होशियारपुर और एसबीएस नगर जिलों में पराली जलाने के मामलों की समीक्षा करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिलों के डीएसपी और एसएचओ को कहा कि वो पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करें. गांव के सरपंचों और किसान नेताओं से भी बातचीत करें.


पराली जलाने के मामलों ने बढ़ाई चिंता


पंजाब में पराली जलाने के मामलों में बढ़ोतरी के बाद सरकार की चिंता भी बढ़ी हुई है. पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से राज्य की एजेंसियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. वहीं डीजीपी की तरफ से कानूनी कार्रवाई के आदेश देने के बाद प्रदेश में 8 और 9 नवंबर को पराली जलाने वाले 245 किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. 


यह भी पढ़ें: Haryana Poisonous Liquor Case: यमुनानगर में खट्टर सरकार के खिलाफ AAP का हल्ला बोल, शराब से हुई मौतों को लेकर करेंगे प्रदर्शन