Stubble Burning: पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में भारी इजाफा, आने वाले दिनों में देखने को मिलेगी और तेजी
Punjab News: पंजाब में धान की कटाई का काम लगभग पूरा हो चुका है. आने वाले दिनों में पराली जलाने की घटनाओं में भारी इजाफा देखने को मिलेगा.
Punjab News: पंजाब में धान की फसल की कटाई का काम तेजी से पूरा हो रहा है. इसके साथ ही पिछले एक हफ्ते में में पराली जलाने (Stubble Burning) की घटनाओं में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. सामने आई जानकारी के मुताबिक बीते एक हफ्ते में पंजाब में पराली जलाने की 6,025 रिपोर्ट की गई जबकि एक हफ्ते पहले तक यह आंकड़ा 1,946 था.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक 22 अक्टूबर को पराली जलाने की सबसे ज्यादा घटनाएं सामने आई. 22 अक्टूबर को 620 खेतों में पराली जलाई गई. इससे पहले 21 अक्टूबर को 597, 20 अक्टूबर को 788 और 19 अक्टूबर को 496 खेतों में पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गई.
क्या पराली जलाने की घटनाओं में होगी तेजी?
दावा किया जा रहा है कि फसल कटाई में तेजी आने के साथ ही पराली जलाने की घटनाओं में और तेजी देखने को मिलेगी. पंजाब सरकार हालांकि किसानों को पराली जलाने के रोकने के लिए बड़े दावे कर रही है. लेकिन किसानों की मांग है कि पराली नहीं जलाने के बदले उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए. इस बारे में सरकार की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
पंजाब में अगले साल मार्च में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं इसलिए पराली जलाने पर कड़ी कार्रवाई होने की संभावना नहीं के बराबर है. पिछले साल हालांकि पराली जलाने वाले किसानों पर सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई की गई थी.
Delhi News: कांग्रेस का CM केजरीवाल पर निशाना, पूछा- 7 साल में दलित छात्रों के लिए क्या किया?