पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने बहुत से क्लर्क पदों के लिए होने वाली पीएसएसएसबी परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हो तो पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए निर्देशों के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है - sssb.punjab.gov.in


महत्वपूर्ण तारीखें -


आपकी जानकारी के लिए बता दें पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की परीक्षां क्लर्क, क्लर्क आईटी और क्लर्क अकाउंट्स पद के लिए आयोजित की जाएंगी. अगर परीक्षा तारीख की बात करें तो क्लर्क आईटी और क्लर्क अकाउंट्स पद के लिए परीक्षा 11 दिसंबर 2021 के दिन आयोजित की जाएगी. जबकि क्लर्क पदों के लिए परीक्षा 12 दिसंबर 2021 के दिन संपन्न होगी. कैंडिडेट से अनुरोध है कि 9 और 10 दिसंबर को कमीशन की वेबसाइट जरुर विजिट करें ताकि अपने एग्जामिनेशन सेंटर के बारे में ठीक से और पूरी जानकारी पा सकें.


कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड -


पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की क्लर्क परीक्षाओं का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें



  • सबसे पहले पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sssb.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा डाउनलोड एडमिट कार्ड रोल नंबर और डाउनलोड एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर.

  • बताई गई जगह पर अपना रोल नंबर अथवा एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें और एंटर का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा.

  • यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें उसका प्रिंट भी जरूर निकाल लें.

  • बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


यह भी पढ़ें:


UKPSC Recruitment 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने Assistant Professor के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


Northern Coalfields Limited Recruitment 2021: नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड में अपरेंटिस के 1295 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई