मान सरकार के सहयोग से समृद्ध हो रहे पंजाब के गन्ना किसान
पंजाब की चीनी मिलों में गन्ना देने वाले किसानों को प्राथमिकता के आधार पर भुगतान किया जा रहा है. हाल ही में गन्ना किसानों को तकरीबन 765 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.
![मान सरकार के सहयोग से समृद्ध हो रहे पंजाब के गन्ना किसान Punjab Sugarcane farmers rich with support of Bhagwant Mann government मान सरकार के सहयोग से समृद्ध हो रहे पंजाब के गन्ना किसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/e2c1a8f08719864165d5f54b40b27bfb1737966546331124_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब में मान सरकार किसानों की समृद्धि और आर्थिक मजबूती के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है. किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने से लेकर फसलों के लिए बाजार उपलब्ध कराने तक पंजाब सरकार लगातार काम कर रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए पंजाब में गन्ना की कीमतों में 10 रुपये पर कुंतल की बढ़ोतरी की.
गन्ने का सबसे अधिक मूल्य पंजाब में
पंजाब पूरे देश में गन्ने की सबसे ज्यादा कीमत देने वाला राज्य बन गया है. पंजाब में किसानों को 401 रुपये प्रति कुंतल गन्ने की कीमत मिल रही है. मान सरकार के इस कदम से किसानों की तरक्की बढ़ी है. अधिक मूल्य मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है.
तेजी से हो रहा भुगतान
पंजाब की चीनी मिलों में गन्ना देने वाले किसानों को प्राथमिकता के आधार पर भुगतान किया जा रहा है. हाल ही में गन्ना किसानों को तकरीबन 765 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इससे किसानों की आमदनी बढ़ी है. बैंक बैलेंस मजबूत हआ है.
खेती में भी बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के प्रयासों से पंजाब में गन्ना किसानों के चेहरे पर खुशहाली आई है. गन्ना किसान अब बढ़-चढ़कर खेती किसानी कर रहे हैं. मान सरकार के प्रयासों का परिणाम है कि पंजाब में वर्ष 2024- 25 में गन्ने की काश्त अधीन क्षेत्रफल 54,302 हेक्टेयर से बढ़कर 56,391 हेक्टेयर हो गया है.
सक्षम बन रहे किसान
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह का मानना है कि किसान पूरे देश का पेट भरते हैं. अन्नदाता को आर्थिक तौर पर मजबूत करना जरूरी है. गन्ने की अच्छी कीमत मिलने से किसानों के जीवन में आर्थिक स्थिरता आई है. किसान सक्षम बन रहे हैं. तरक्की कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)