Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शुक्रवार को गन्ने के लिए राज्य सहमत मूल्य (SAP) में 11 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की. उन्होंने एक्स पर लिखा कि गन्ना उत्पादकों को प्रति क्विंटल 391 रुपये मिलेंगे. पंजाब में 11 रुपये को 'शगुन' माना जाता है, इसलिए मैं इसे एसएपी में बढ़ोतरी के रूप में घोषित कर रहा हूं.
विपक्षी कांग्रेस ने 2023-24 सीजन के लिए गन्ने के एसएपी को 400 रुपये प्रति क्विंटल तक ले जाने के लिए न्यूनतम 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की मांग की थी. गन्ना उत्पादकों के विरोध का सामना करते हुए पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि सरकार आने वाले समय में भी उन्हें उच्चतम दर देना जारी रखेगी. हरियाणा ने हाल ही में गन्ने का एसएपी बढ़ाकर 386 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है.
‘बढ़े हुए दामों से भी संतुष्ट नहीं किसान’
एक तरफ जहां पंजाब में सीएम भगवंत मान ने गन्ने के दामों में बढ़ोतरी की है. वहीं दूसरी तरफ बढ़े हुए दामों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने मीटिंग की. किसानों का कहना है कि सीएम मान की ओर से गन्ने के रेटों में 11 रुपये बढ़ाये जाने से वो खुश नहीं हैं. उन्होंने सीएम मान से गन्ने का रेट 400 रुपये किए जाने की मांग की है. किसान संगठनों की तरफ से सीएम मान को चेतावनी दी गई है कि वो गन्ने के रेट 400 रुपये करें वरना 32 जत्थेबंदियों की तरफ से बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
‘हमेशा धोखा देती आई है सरकार’
किसान संगठनों का कहना है कि सरकार हमेशा धोखा देती आई है, जब भगवंत मान के साथ मीटिंग हुई थी, तब कहा गया था किसान धरना उठा लें, गन्ने की रेट पंजाब में सबसे ज्यादा होगा. लेकिन, अब कम रेट देकर किसानों के साथ अच्छा नही किया गया. किसानों ने कहा कि अगर उनके हक में फैसला नहीं हुआ तो वो फिर से धरना देने को मजबूर हो जाएंगे. किसान संगठनों ने सरकार को रविवार शाम तक समय दिया है. उन्होंने कहा कि कल शाम तक बढ़े हुए रेटों का नोटिफिकेशन जारी कर किसानों को खुश कर दें.
यह भी पढ़ें: Punjab-Haryana Stubble Burning: पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने के मामलों में आई कमी, पर्यावरण मंत्रालय का खुलासा
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply