Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की ओर से गन्ने के रेटों में 11 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसको लेकर किसान संगठन और विपक्ष आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को घेरने में लगा है. पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) ने भी एक्स पर पोस्ट कर सीएम मान पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एसएपी में केवल 11 रुपये की बढ़ोतरी कर इसे 391 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया, जो बेहद निंदनीय है.


हालांकि, गन्ना उत्पादक और पंजाब कांग्रेस दोनों एसएपी में कम से कम 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे ताकि इसे 400 रुपये प्रति क्विंटल किया जा सके. पंजाब में कांग्रेस सरकार ने 2021 में एसएपी में 50 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी. किसान इसे कभी नहीं भूलेंगे. क्या आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार सरकार ने जो किया है वह पूरे कृषक समुदाय का मजाक है. एक बार फिर साबित हो गया कि आप सरकार किसान विरोधी सरकार है. इसने किसानों से किए गए अपने वादे कभी पूरे नहीं किए. 



किसान संगठनों ने भी दी थी चेतावनी


वहीं पंजाब के किसान संगठन भी गन्ने पर बढ़ाए गए रेटों से खुश नजर नहीं आए. संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से कहा चेतावनी दी गई है कि गन्ने का रेट बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए. वरना किसानों की 32 जत्थूबंदियां मिलकर बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगी. किसान संगठनों ने सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीएम मान के साथ जब बैठक हुई थी तो उनकी तरफ से कहा गया था कि पंजाब में गन्ने के रेट सबसे ज्यादा होंगे, लेकिन अब कम रेट देकर किसानों के साथ अच्छा नहीं किया गया. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके हक में फैसला नहीं लिया गया तो वो फिर धरना देने को मजबूर हो जाएंगे.


यह भी पढ़ें: Punjab Paddy Procurement: पंजाब की मंडियों में 7 दिसंबर तक फसल बेच सकेंगे किसान, केंद्र ने मानी पंजाब सरकार की अपील


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply