Chandigarh News: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने बुधवार को कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) से माफी मांगनी चाहिए. शिअद प्रमुख ने कहा कि पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल पर पेंशन लेने के संबंध में लगाए गए आरोपों को साबित करने के लिए सीएम मान को सार्वजनिक तौर पर सबूत पेश करना चाहिए.

क्या कहा शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने?
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अगर सीएम सबूत पेश नहीं कर पाते हैं तो कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. बादल ने कहा कि मान आम आदमी पार्टी (AAP) के इशारे पर मानहानिकारक अभियान चला रहे हैं. उन्होंने आप पर गुजरात समेत उन कई राज्यों में करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाया. जहां चुनाव होने वाले हैं. गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा. इस मुकाबले में 'आप' और कांग्रेस, बीजेपी को सत्ता से हटाने की कोशिश कर रही हैं.


शिअद प्रमुख ने कहा, "भगवंत मान को यह लग सकता है कि वह झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर सकते हैं, लेकिन हम उन्हें उनके शब्दों के लिए जवाबदेह बनाएंगे. अब, उन्हें अपने दावों को सही साबित करने के लिए या तो सार्वजनिक रूप से रिकॉर्ड पेश करने होंगे या अपने बयानों के लिए माफी मांगनी होगी. यदि वह इनमें से कुछ भी नहीं करते हैं, तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे."

सुखबीर बादल ने आरोप लगाया कि मान ने प्रकाश सिंह बादल पर पेंशन के रूप में लाखों रुपये लेने का झूठा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल ने इस साल पंजाब विधानसभा चुनाव में अपनी हार के तत्काल बाद 'प्रोटेम स्पीकर' (अस्थायी अध्यक्ष) को पत्र लिखकर उनसे कहा था कि 10 बार विधायक रहने के लिए उन्हें मिलने वाली पेंशन देना बंद कर दिया जाए. सुखबीर सिंह बादल ने कहा, "प्रकाश सिंह बादल ने अनुरोध किया था कि इस पैसे का इस्तेमाल जन कल्याण, खासकर बालिकाओं की शिक्षा के लिए किया जाना चाहिए."


Punjab Farmers Protest: पंजाब के संगरूर में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज, CM आवास के आगे जुटे थे