Punjab: सुनील जाखड़ ने पहले ट्विटर हैंडल से Congress को हटाया, फिर दे दिया इस्तीफा, बोले- अब मेरा पार्टी से कोई संबंध नहीं
पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया. जाखड़ ने फेसबुक पर लाइव जाकर अपने इस्तीफे की घोषणा की इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर भड़ास भी निकाली.
चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल से पार्टी के सभी रेफरेंस हटा दिए. कांग्रेस नेतृत्व से खफा जाखड़ ने सबसे पहले कांग्रेस को अपने ट्विटर बायो से हटाया. इसके बाद उन्होंने पार्टी के झंडे को अपने ट्विटर अकाउंट की बैकग्राउंड इमेज से हटाकर उसकी जगर तिरंगे की इमेज लगा दी.
जाखड़ ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
वहीं जाखड़ ने 12 बजे 'दिल की बात' के साथ फेसबुक पर लाइव जाकर कांग्रेस से इस्तीफा देने का भी एलान किया. बता दें कि जाखड़ पर कांग्रेस ने हाल ही में कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें सभी पदों से हटा दिया था. उन्हें दो वर्ष पहले भी हटाने की सिफारिश की गई थी.
जाखड़ ने अंबिका सोना पर लगाया कांग्रेस का बेडागर्क करने का आरोप
सुनील जाखड़ को एक दिन पहले ही पार्टी आलकमान से शोकॉज नोटिस भी मिला था. वहीं फेसबुक लाइव कार्यक्रम के दौरान जाखड़ ने जमकर भड़ास निकाली उन्होंने कांग्रेस नेता अंबिका सोनी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने ही कांग्रेस को मिट्टी में मिला दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति हर जगह खराब है और चिंतन शिवर से कोई फायदा नहीं होने वाला है. सुनिल जाखड़ ने कहा कि चिंतन नहीं पार्टी को चिंता करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें
Punjab Schools: पंजाब ने बदला स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों का समय, अब इस तारीख तक लगेंगी क्लासेस