Punjab: पिस्तौल के दम पर महिला के साथ लूट, चेन स्नेचिंग का लाइव वीडियो आया सामने
Tarn Taran News: पंजाब के तरन तारन में घर के बाहर खड़ी एक महिला पर बदमाश ने हमला कर दिया और इस दौरान उसने महिला से सोने की चैन लूट ली. स्नेचिंग की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई.
![Punjab: पिस्तौल के दम पर महिला के साथ लूट, चेन स्नेचिंग का लाइव वीडियो आया सामने Punjab Tarn Taran Robber attacked the woman outside her house Snatch gold chain Punjab: पिस्तौल के दम पर महिला के साथ लूट, चेन स्नेचिंग का लाइव वीडियो आया सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/11/f1006eff83d4477f8070f4c73cae53661668169052893487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tarn Taran Crime News: पंजाब में आए दिन मर्डर और लूट की घटनाएं हो रही हैं, अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जो तरन तारन का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लुटेरे ने दिनदहाड़े एक महिला से बंदूक की नोक पर लूट की है. घर के बाहर खड़ी महिला पर लुटेरे ने हमला कर दिया जब उसने विरोध किया तो लुटरे ने बंदूक निकाल ली. जब यह घटना हुई तो महिला बच्ची की ट्यूशन क्लास से लौट रही थी, महिला की नाबालिग बेटी ने मां को छुड़ाने की कोशिश की तो बेटी को भी मारा.
दो अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
हीं जब एक पड़ोसी ने बचाने की कोशिश तो उसको भी धक्का दिया, लुटेरे से महिला ने काफी देर तक मुकाबला किया. इस मामले में पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
Punjab: FIR registered against two unidentified men for attacking a woman and snatching her chain near her residence in Tarn Taran. The woman's minor daughter was with her at the time of the incident.
— ANI (@ANI) November 11, 2022
इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे है. इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के देवरिया से बीजेपी विधायक सुलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर लिखा- "ये केजरीवाल जी का “पंजाब माडल” है, इन्हें पुलिस चाहिए थी, पुलिस सुरक्षा में हत्याएं कराने के लिए." इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्त शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा, "दिनदहाड़े हत्या के बाद अब पंजाब के तरन तारन में बंदूक की नोक पर एक चौंकाने वाली डकैती. पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई! सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से लेकर आरपीजी हमले से लेकर नशा माफिया तक पंजाब में फैल रहा है. आप ने अपराधियों, माफियाओं और कट्टरपंथियों को खुली छूट दी है."
इससे पहले पंजाब के फरीदकोट में गुरुवार की सुबह साल 2015 की बेअदबी की घटना के एक आरोपी जो जमानत पर बाहर था उसकी दिनदाहड़े कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह को सुबह करीब 7 बजे हरि नौ रोड पर फरीदकोट जिले के कोटकपूरा शहर में मोटरसाइकिल सवार पांच हमलावरों ने गोली मार दी थी. हमलावरों ने कम से कम 20 गोलियां चलाईं और उसे मौके पर ही मार डाला. वहीं यह पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं इस घटना के 6 आरोपियों में से 3 आरोपियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब के बख्शीवाला से गिरफ्तार किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)