पंजाब में कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू और करमजीत कौर BJP में शामिल
Tejinder Singh Bittu Joins BJP: पंजाब कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी रहे तेजिंदर सिंह बिट्टू अब बीजेपी के हो गए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए ये बड़ी चोट है.
Tejinder Singh Bittu Joins BJP: पंजाब कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे तेजिंदर सिंह बिट्टू ने हाल ही में पार्टी की टेंशन बढ़ा दी है. लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया और कुछ समय बाद ही बीजेपी का दामन थाम लिया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने तेजिंदर ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. उनकी जॉइनिंग विनोद तावड़े ने करवाई.
जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान बीजेपी कार्यालय में अश्विनी वैष्णव, सुशील कुमार उर्फ रिंकू और विनोद तावड़े भी मौजूद रहे. इसके अलावा, चौधरी करमजीत कौर ने भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें, करमजीत कौर कांग्रेस के टिकट पर जालंधर से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि, मौजूदा समय में वह कांग्रेस से नाराज बताई जा रही थीं.
Always a pleasure to meet Sh Tajinder Bittu Ji, Former Secretary AICC , Co-incharge Himachal Pradesh . Best of luck for his new innings ahead 👍 pic.twitter.com/Ev8XUBsY7b
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) April 20, 2024
कांग्रेस से इस्तीफे के बाद जयवीर शेरगिल से मिले थे बिट्टू
जानकारी के लिए बता दें कि तेजिंदर सिंह बिट्टू ने शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी नेता और एडवोकेट जयवीर शेरगिल से मुलाकात की थी. इसकी जानकारी खुद शेरगिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की थी. उन्होंने बिट्टू के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'तेजिंदर बिट्टू, पूर्व सचिव एआईसीसी, सह-प्रभारी हिमाचल प्रदेश से मिलना हमेशा खुश करता है. उनकी आगे की नई पारी के लिए शुभकामनाएं.'
कांग्रेस से इस्तीफे देते समय भावुक हुए थे बिट्टू
सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे को शेयर करते हुए तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू भावुक हो गए थे. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, '35 साल बाद भारी मन से कांग्रेस से रिजाइन कर रहा हूं.' मालूम हो, तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू ने नगर निगम शिमला के चुनाव में कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वह यहां नगर निगम शिमला के चुनाव प्रबंधन का काम भी देख रहे थे.
यह भी पढ़ें: इलाज के लिए हॉस्पिटल जा रही महिला कैदी से जेल वैन में रेप, दो कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज