Punjab Weather News: पंजाब के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं सुबह और शाम को तापमान गिरने के साथ-साथ कोहरा भी दिख रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर के शुरुआत में राज्य के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी. जिससे ठंड बढेगी. इसके अलावा 15 दिसंबर के बाद से पंजाब में शीतलहर भी शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब में इस सप्ताह बारिश होने की संभावना नहीं है.



दिन में मिल रही ठंड से राहत
दरअसल, पंजाब में कोहरे का असर दिखने लगा है. नवंबर के शुरुआत से ही पंजाब में पारा गिरने लगा है. दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. इसके अलावा लुधियाना में पिछले एक सप्ताह से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को लुधियाना का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री है जो सामान्य नीचे है. मौसम विभाग ने बताया कि लुधियाना में 25 नवंबर के बाद पारा तेजी से गिरेगा. गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री, बठिंडा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री है जो पंजाब में सबसे कम तापमान है. बठिंडा में न्यूनतम तापमान में आ रही गिरावट के बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अलाव जला रहे हैं.


होशियारपुर में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री, पटियाला में  न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री, अमृतसर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री, पठानकोट में  न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री

कई ट्रेनों को किया गया रद्द
पंजाब में पड़ रहे कोहरे के कारण ट्रेनों के भी लेटलतीफी शुरू हो गई है. जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने अमृतसर रेल मार्ग पर चलने वाली अप और डाउन की 16 यात्री ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों को एक दिसंबर से एक फरवरी तक रद्द किया गया है. वहीं अमृतसर रेल मार्ग पर चार ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब के कुछ जिलों में धूप निकलेगी और कुछ जिलों में कोहरा छाया रहेगा.


Punjab: गैंगस्टर राज हुड्डा का एनकाउंटर, डेरा प्रेमी की हत्या में है आरोपी, गोल्डी बराड़ पर भी कसा शिकंजा