Punjab: पंजाब में पकड़ा गया आतंकी मॉड्यूल का सदस्य, कश्मीर में अशांति फैलाना और टारगेट किलिंग था मकसद
Punjab News: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आतंकी मॉड्यूल के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चीन की पिस्तौल और कारतूस मिले हैं. आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है.
Punjab Latest News: पंजाब पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर पाकिस्तान में बैठे आका से निर्देश ले रहा था. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी को जम्मू-कश्मीर में भय और अशांति पैदा करने के लिए लक्षित हत्याएं करने का काम सौंपा गया था.
डीजीपी ने कहा कि आरोपी को पाकिस्तान में बैठे उसके आका कथित रूप से निर्देश दे रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि खुफिया जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए, ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ (पंजाब पुलिस), जालंधर ने सीमा पार बैठे आतंकियों की ओर से लक्षित हत्याएं करने की साजिश को नाकाम कर दिया.
Acting swiftly in an intelligence-based operation, Counter Intelligence #Jalandhar averts target killings planned by cross-border operatives. One member of the terror module arrested with a #Chinese pistol and cartridges
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) April 23, 2024
Preliminary investigations reveal that arrested accused… pic.twitter.com/8nnIu5FG0w
गौरव यादव ने पोस्ट में बताया कि आतंकी मॉड्यूल के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चीन की पिस्तौल और कारतूस मिले हैं. पंजाब पुलिस के एक बयान के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमृतसर के उधो नंगल गांव के लवप्रीत सिंह उर्फ पिचो के रूप में हुई है. बयान के मुताबिक, पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक .30 बोर की स्वचालित चीनी पिस्तौल, एक मैगजीन और चार कारतूस भी बरामद किए हैं.
बयान में डीजीपी के हवाले से कहा गया है कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद ‘काउंटर इंटेलिजेंस’, जालंधर ने रामा मंडी इलाके में नाका लगाया और स्वचालित पिस्तौल बरामद होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (काउंटर इंटेलिजेंस) नवजोत सिंह महल ने कहा कि आरोपी ने दुबई के जरिये होकर अपने बैंक खाते में पैसा प्राप्त किया और जम्मू-कश्मीर के सांबा से पिस्तौल और कारतूस खरीदे. उन्होंने बताया कि सोमवार को अमृतसर में राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया तथा आगे की जांच जारी है.