Faridkot Crime News: पारिवारिक कलह एक बार फिर किसी की हत्या और किसी की आत्महत्या (suicide) की वजह बन गई. मामला पंजाब (Punjab) के फरीदकोट (Faridkot) का है जहां  पारिवारिक कलह के चलते एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और बाद में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि शख्स नशे का आदी था और नशे के पीछे ही उसके घर में अक्सर कलह रहती थी.


नशेड़ी पति ने पत्नी पर किया कस्सी से हमला


गांव बुट्टर की रहने वाली महिला कर्मजीत कौर वीरवार रात को अपने परिवार को खाना खिलाने के बाद नहाने  जा रही थी, इसी दौरान किसी बात को लेकर गुस्से में आए  उसके पति  बलवंत सिंह ने उस पर पीछे से कस्सी से दो बार हमला किया. पहला वार महिला की गर्दन पर और दूसरा वार उसकी नाक के पास किया गया. इस घटना में कर्मजीत कौर बुरी तरह घायल हो गई और घटना के बाद बलवंत सिंह दीवार फांदकर मौके से फरार हो गया.


बाद में खुद कर ली आत्महत्या


जब घर में उपस्थित बच्चों ने शोर मचाया तो बलवंत सिंह के भाई नानक सिंह गांव वासियों की मदद से कर्मजीत को मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे बलवंत सिंह ने गांव  से चन्नियां जाती सड़क पर एक पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामवासियों ने बताया कि बलवंत सिंह की नशा करने की आदत की वजह से ही उनके घर में अकसर कलह रहती थी और यह कलह ही इस घटना का कारण बनी. कर्मजीत और बलवंत के सात लड़कियां और एक लड़का है जो अब अनाथ हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


Punjab Weather Forecast Today: पंजाब में अभी सक्रिय रहेगा मानसून, जानें- आज किन-किन जिलों में हो सकती है बरसात


Milk Price in Punjab: जन्माष्टमी त्योहार से पहले दूध महंगा, अब पंजाब में वेरका ने बढ़ाए दाम, जानें- नई कीमत