कोरोना की महामारी सालों बाद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कई राज्यों में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. वहीं अब पंजाब में 24 घंटे में कोविड मामलों में 72.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29 हो गई, यह कोविड केस अप्रैल महीने में अब तक के सबसे अधिक हैं. 


पंजाब सरकार के आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल को पंजाब में कुल 25 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए थे. 2 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पंजाब में प्रति दिन कोविड केसों की संख्या तीन से 13 तक पहुंची. इसके बाद 17 अप्रैल रविवार को पंजाब से कुल आठ पॉजिटिव केस सामने आए, जिनकी संख्या 18 अप्रैल को बढ़कर 29 हो गई. एक ही दिन में 72.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी से पंजाब में पॉजिटिविटी रेट 17 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच 0.12 प्रतिशत से बढ़कर 0.45 प्रतिशत तक पहुंच गया. 


Covid-19 Vaccination: चंडीगढ़ में 18+ आबादी का हुआ 100 फीसदी वैक्सीनेशन, जानिए अन्य कैटेगिरी की क्या है स्थिति


पंजाब में आए इन 29 मामलों के बात की जाए तो कोविड के इन नए मामलों में से 10 होशायरपुर से, छह लुधियाना से और चार-चार मोहाली और जालंधर से सामने आए हैं. इसके साथ ही बठिंडा, फिरोजपुर, पठानकोट, पटियाला और शहीद भगत सिंह नगर जिलों से एक-एक कोविड का मामला सामने आया है. कोविड के केसों को देखते हुए पंजाब स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है. हालांकि पंजाब में अभी कोविड के मामलों में अधिक बढ़ोतरी नहीं है इसलिए पंजाब सरकार ने कोई गाइडलाइंस नहीं जारी की है. पंजाब में कोविड से ठीक होने वालों की संख्या 7,41,466 हो गई है. अब तक कुल 17,743 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.