Punjab Government: पंजाब अपनी ऐतिहासिक विरासत, समृद्धि कला संस्कृति और अनूठे खानपान-पहनावे के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. पंजाब के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों और धार्मिक तीर्थस्थलों पर पूरे साल पर्यटकों व श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के सभी धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को विकसित कर रही है.
पंजाब बनेगा खास डेस्टिनेशन
पंजाब में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की आवाजाही से राज्य वैश्विक पर्यटन के नक्शे पर अपनी अलग छाप छोड़ रहा है. पंजाब पर्यटन शिखर सम्मेलन और ट्रैवल मार्ट के माध्यम से मान सरकार पंजाब के पर्यटन स्थलों का वैश्विक प्रचार- प्रसार सुनिश्चित कर रही है.
मान सरकार यह प्रयास कर रही है कि पर्यटन के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनें. पंजाब में प्रतिवर्ष दो करोड़ से अधिक पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.
पर्यटन प्रोत्साहन कार्यक्रम
पंजाब की संस्कृति और साहित्य को प्रोत्साहित करने के लिए 'रंगला पंजाब' मेलों का आयोजन किया जा रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों में पंजाब की जीवंत संस्कृति और समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने वाले आयोजन किए जा रहे हैं. मान सरकार ने वॉटर एडवेंचर टूरिज्म के लिए एक नीति को मंजूरी दी है. इससे राज्य में वाटर स्पोर्टस के क्षेत्र में विभिन्न तरह के अयोजन किए जा सकेंगे. पंजाब को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से मान सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में 166 करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया है.
इको टूरिज्म को बढ़ावा
पंजाब में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ठोस काम किया जा रहा है. इसके लिए 'विभिन्न वन्यजीव क्षेत्रों/ पंजाब के बीरों में इकोटूरिज्म गतिविधियां' नामक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. इस प्रोजेक्ट की लागत 25 करोड़ रुपये हैं. मान सरकार पठानकोट के रणजीत सागर बांध को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास कर रही है. इसके साथ ही मौजूदा वित्त वर्ष में मान सरकार ने पंजाब के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग के लिए 30 करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया है.
(डिस्क्लेमर: एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन/सब्सक्राइब नहीं करता है. पाठकों के अपने विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)