अगर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पंजाब जाना आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है. पंजाब अपनी दरियादिली, पहनावें, खानपान और देशी अंदाज के लिए पूरे देश भर में मशहूर है. यहां पर आपको सिख समुदाय के लोग आपको हर जगह मिल जाएंगे, जिनसे मिलकर और बातकर आपको काफी ज्यादा खुशी मिलेगी. पंजाब की संस्कृति में एक अनोखापन है जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसके साथ ही यहां के गांवों का देसी अंदाज भी हर किसी को लुभाता है. बॉलीवुड में यशराज फिल्म्स ने अपने दर्शकों को फिल्मों के जरिए पंजाब के सरसों के खेत और वहां खूबसूरती खूब दिखायी. अब आप भी पंजाब जाने की प्लानिंग करें तो इन जहगों पर जरूर जाएं... 


चलिए अब हम आपको पंजाब के उन खूबसूरत जगहों के बारे में बताते हैं जहां जाकर आपको अच्छा महसूस होगा.


अमृतसर
अममृतसर का स्वर्ण मंदिर पूरे विश्वभर में मशहूर है, यहां पर देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु मथा टेकने के लिए आते हैं. सिख धर्म के सबसे प्रमुख स्थलों में से एक जगह ये भी है. सोने से सजा स्वर्ण मंदिर की खूबसूरती को सामने से देखना काफी ज्यादा अच्छा लगता है. 


वाघा बॉर्डर
अमृतसर से 28 किलोमीटर दूर वाघा बॉर्डर पर लोग हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के लोगों को अलग होते हुए देखते हैं, बॉर्डर पर लहराता तिरंगा देखकर लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. इसके अलावा आप सैनिकों का परेड भी देख सकते हैं. 


चंडीगढ़
पंजाब कि राजधानी चंडीगढ़ को बेहद ही ज्यादा खूबसूरत तरीके से सजाया गया है, यहां घूमने के लिए भी कई सारी खूबसूरत जगहें हैं, जैसे अवकाश घाटी, रोज गार्डन, फन सिटी और रॉक गार्डन. यहां शॉपिग के लिहाज से भी कई खूबसूरत जगहें हैं , जहां जाकर आप मन पसंद के कपड़े ले सकते हैं. 


शीश महल
पंजाब को भारत की शान कहते हैं, यहां कि खेती पूरे देश में मशहूर है, यहां कि हरियाली लोगों को खूब पसंद आती है, लेकिन इसके अलावा आपको शायद यह नहीं पता होगा कि पंजाब में पुराने महल भी हैं, जो काफी जो यहां कि खूबसूरती को बढ़ाते हैं, 


पटियाला हाउस 
पंजाब का पटियाला हाउस एक मात्र ऐसा हिल स्टेशन हैं, जहां की खूबसूरती इसे विरासत में मिली है, यहां कि पहचान इसकी संस्कृति से है, यह शास्त्रीय संगीत और अपने अलग तरह के पहनावे को लेकर मशहूर है. 


भटिंडा
पंजाब के खूबसूरत जगहों में भटिंडा का नाम भी आता है, जहां एक बार आपको भी घूमने जरुर जाना चाहिए, भटिंडा भीड़ भाड़ से दूर एक अलग शहर है जहां पर अक्सर लोग मन की शांति के लिए घूमने जाते हैं. यह शहर पंजाब के इतिहास से आपको मिलवाता है. 


ये भी पढ़ें:


UP Elections: कानपुर में बीजेपी का चुनावी मंथन, धर्मेंद्र प्रधान, सुनील बंसल और दिनेश शर्मा सहित जुटेंगे कई कद्दावर नेता


Uttarakhand Election: आज चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे अमित शाह, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम