Punjab Trains Collide: पंजाब के सरहिंद में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. सरहिंद के माधोपुर के पास सुबह करीब 3:30 बजे दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसके बाद एक मालगाड़ी का इंजन पलट गया. इस हादसे में दो लोको पायलट घायल हो गए. दोनों लोको पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मालगाड़ियों के लिए बनाए गए डीएफसीसी ट्रैक पर कोयले से लोडेड 2 मालगाड़ियां खड़ी थीं. इन मालगाड़ियों को रोपड़ की तरफ जाना था. लेकिन, रविवार की सुबह अचानक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी गाड़ी से टकरा गया. इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की ओर जा रही पैसेंजर गाड़ी में फंस गया. जिससे पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल को भी नुकसान पहुंचा. हादसे के बाद समर स्पेशल गाड़ी को दूसरा इंजन लगाकर राजपुरा भेजा गया. वहीं अब ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है. रेलवे के कर्मचारी मौके पर ट्रैक को ठीक करने में जुटे हुए हैं.
लोको पायलट अस्पताल में भर्ती
हादसे का शिकार हुए दोनों लोको पायलट उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं. उनकी पहचान विकास कुमार और हिमांशु कुमार के रुप में हुई है. इंजन के शीशे तोड़कर दोनों लोको पायलट को बाहर निकाला गया. जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक पायलट विकास कुमार को हेड इंजरी है तो वहीं हिमांशु कुमार के पीठ में चोट आई है.
हादसे की जांच जारी
सरहिंद के जीआरपी थाना प्रभारी रतनलाल का कहना है कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. हादसे की वजह से अंबाला से लुधियाना अप लाइन ठप हो गई है. रेलवे कर्मचारी द्वारा ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है. वहीं हादसे के बाद अंबाला डिवीजन के डीआरएम समेत, रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections Exit Poll 2024: पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे?