Punjab Online Bus Permit: पंजाब की सत्ता संभालने के साथ ही भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार लगातार नए-नए कदम उठा रही है. इसी कड़ी में सरकार ने अब परिवहन माफिया को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठा लिया है. दरअसल राज्य के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Transport Minister Laljit Singh Bhullar)  ने "एक बस, एक परमिट" उपाय के सख्त कार्यान्वयन की घोषणा करते हुए बुधवार को कहा कि राज्य से परिवहन माफिया को जड़ से खत्म करने के लिए सभी बस परमिट जल्द ही ऑनलाइन किए जाएंगे.


ऑनलाइन परमिट इश्यू करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देश


पंजाब भवन में सभी बस डिपो के महाप्रबंधकों (General Managers) के साथ बैठक के दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि विभाग के कामकाज में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने प्रमुख सचिव परिवहन के. शिव प्रसाद को जल्द से जल्द ऑनलाइन परमिट प्राप्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए.


परिवहन मंत्री ने अवैध निजी बसों पर नकेल कसने के निर्देश दिए


परिवहन मंत्री ने बस स्टैंडों के बाहर से संचालित होने वाली अवैध निजी बसों पर नकेल कसने के निर्देश देते हुए सभी डिपो महाप्रबंधकों को सचिव, आरटीए का सहयोग लेने और 500 के दायरे में अवैध बसों के चलने को रोकने के लिए अपनी शक्ति का प्रयोग करने का निर्देश दिया. बस स्टैंड के मीटर जीएम बाहरी बस स्टैंड से यात्रियों को ले जाने वाली निजी बसों को जब्त कर सकते हैं.


माइलेज लक्ष्य को लेकर परिवहन मंत्री ने दिए ये निर्देश


ईंधन चोरी की रिपोर्टों पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने महाप्रबंधकों को प्रत्येक बस से न्यूनतम 4.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने उनसे यह भी कहा कि माइलेज लक्ष्य हासिल करने में विफल रहने वाले ड्राइवरों के खिलाफ वसूली के लिए कार्रवाई करें.


Chandigarh News: चंडीगढ़ में केंद्र ने जारी किया सर्विस रूल का नोटिफिकेशन, कर्मचारियों को मिलेंगे ये बड़े फायदे


स्टूडेंट्स पास के लंबित मामलों को फौरन हल करने पर दिया जोर


वही स्टूडेंट्स पास के लंबित मामलों को फौरन हल करने पर जोर देते हुए, भुल्लर ने कहा कि ऐसे पास परेशानी मुक्त और समयबद्ध तरीके से बनाए जाने चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने महाप्रबंधकों को बस स्टैंडों पर शौचालयों की सफाई, यात्रियों के साथ चालक-परिचालकों के व्यवहार और बसों में पीने योग्य पानी की व्यवस्था पर अत्यधिक ध्यान देने के भी निर्देश दिए.


उन्होंने कहा, "मैं जल्द ही बस स्टैंडों का चेकिंग अभियान शुरू करूंगा और किसी भी तरह की लापरवाही के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी."


ये भी पढ़ें


Chandigarh News: चंडीगढ़ में 11 साल बाद बढ़ी पानी की कीमतें, जानें- क्या हैं नए रेट्स