Punjab News:  पंजाब में दो दिन के अंदर बेअदबी के दो मामलों से हड़कंप है. चुनावी माहौल में दो दिन में दो मामले सामने आने से बेअदबी की मंशा और पीट-पीट कर हत्या दोनों मुद्दों पर सवाल खड़े हो रहे हैं ? पंजाब में इन दोनों घटनाओं से एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. सवाल ये कि क्या चुनाव से पहले पंजाब के माहौल को खराब करने की साजिश रची जा रही है. ? 


अमृतसर के दरबार साहिब बेअदबी मामले में पुलिस कर रही जांच


सबसे पहले बात अमृतसर के दरबार साहिब की. फिलहाल पुलिस बेअदबी मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है. पुलिस युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है. लेकिन अबतक की जांच से जो खुलासा हुआ है वो चौंकाने वाला है. अमृतसर के पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल ने बताया, ''गिल ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज से पता चला है कि घटना से पहले युवक करीब 6 से 7 घंटे तक स्वर्ण मंदिर में मौजूद था. कुछ घंटे तक अकाल तख्त के सामने सोया भी था. पुलिस के इस दावे से माहौल खराब करने की साजिश की आशंका को बल मिल रहा है.'' इसी आशंका को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अहम बैठक भी की. 


कपूरथला बेदअबी मामले में पुलिस ने ग्रंथी और उनके बेटों को छोड़ा


दूसरी तरफ कपूरथला बेदअबी मामले में जांच कर रही पुलिस ने गुरुद्वारे के ग्रंथी और उनके बेटों को हिरासत में लिया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर ग्रंथी और उसके बेटे को छोड़ने के लिए दवाब बनाया. मजबूरन दो-तीन घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ग्रंथी और उसके बेटों को छोड़ दिया. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. 


बेअदबी करने वालों के लिए सिद्धू ने की फांसी की मांग
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और सुपर सीएम के रोल में नजर आने वाले सिद्धू ने बेअदबी के मामले में फांसी की सजा मांग रहे हैं. सिद्धू ने कहा कि बेअदबी कहीं हो, चाहे कुरान शरीफ की हो, चाहे भागवद गीता की हो, चाहे श्री गुरू ग्रंथ साहिब की हो. बेअदबी करने वालों को लोगों के सामने लाकर फांसी लगा देनी चाहिए. उन्हें इस संविधान की सबसे बड़ी सजा देनी चाहिए. ये गलती नहीं होती, ये एक कौम को डुबाने की साजिश है. उन्होंने कहा कि अगर कोई हमारी एकता को भंग करेगा तो मुंह की खाएगा. जो पंजाबियों से टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मलेरकोटला में रैली को संबोधित करने के दौरान ये बात कही.


कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने खड़े किए सवाल


वहीं कांग्रेस के बड़े नेता अभिषेक मनु सिंघवी कानून हाथ में लेने पर सवाल उठा रहे हैं. अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया, ''बेअदबी भयानक है पर सभ्य देश में लिचिंग भी कम भयावह नहीं हैं. मैं अधिकारियों से अनुरोध करता हूं कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर मिसाल पेश करें.''


अभी तक दोनों मामलों में बेअदबी के आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है. अगर पीट-पीट कर हत्या ना होती थी तो उनकी पहचान और मकसद भी साफ हो जाता. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अब ये मामला सिर्फ सियासी बन बनकर रह गया है.


ये भी पढ़ें


Bihar Weather Today: बिहार में बढ़ी कनकनी, पटना, गया, समेत कई जगहों का तापमान गिरा, अभी चलती रहेगी पछुआ हवा


UP Election 2022: IT विभाग की छापेमारी से भड़की यूपी की राजनीति, SP-BJP आमने-सामने, अखिलेश को मिल रहा प्रियंका का साथ