Punjab News: पंजाब में नकली नोट छाप रहा था टेंट हाउस का मालिक, ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में
जालंधर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो टेंट हाउस की आड में नकली नोटों का धंधा चलाते थे पुलिस ने उसकी कार से 20 लाख के नकली नोट भी बरामद किए है.
Punjab News: पंजाब के जालंधर से नकली नोट छापने का मामला सामने आया है. पुलिस ने 20 लाख के नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी टेंट हाउस का मालिक है. जो घर में ही 2 हजार, पांच सौ और 10 रुपए की फोटो कलर कॉपी कर लेता था और उसे दूसरे लोगों में सप्लाई कर देते थे.
पुलिस ने चेकिंग के दौरान की गिरफ्तारी
स्पेशल ऑपरेशन यूनिट के इंचार्ज इंदरजीत सिंह सैनी टीम के साथ चेकिंग पर थे. इस दौरान उन्हें एक कार में जाली करेंसी होने की सूचना मिली. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार से 20 लाख की करेंसी के साथ राम सिंह और पवनदीप सिंह नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि राम सिंह एक टेंट हाउस चलाता है और पवनदीप सिंह उसी के साथ रहता है. जल्दी अमीर बनने के चक्कर में इन लोगों ने नकली नोट का धंधा शुरू किया था.
1 लाख के कैश के बदले देते थे दो लाख के नकली नोट
आरोपी राम सिंह और पवनदीप लोगों को एक लाख रुपये के बदले दो लाख के नकली नोट देते थे. जब लोग इन सैंपल को देखने के लिए मंगवाते थे तो ये दोनों उन लोगों को दिखाने के लिए असली नोट ले जाते थे. जिस समय इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उस समय भी दोनों कार में नोट लेकर किसी व्यक्ति को देने जा रहे थे.
वही आपको बता दें कि करीब एक साल पहले भी पुलिस ने अमृतसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने और सप्लाई करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों से पुलिस ने 6 लाख रुपए के नकली नोट भी बरामद किए थे. जांच में सामने आया था कि नकली नोट छापने का पूरा सेटअप पंजाब के न्यू अमृतसर में लगा हुआ था.
यह भी पढ़ें: Tarn Taran Attack: तरनतारन में रॉकेट लॉन्चर के हमले पर केजरीवाल का बयान, कहा- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी सरकार