Phagwara News: पंजाब (Punjab) के फगवाड़ा (Phagwara) जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास संतोखपुरा फ्लाईओवर पर दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात को हुआ. पुलिस के मुताबिक, गौरव जैन नाम का व्यक्ति जब लुधियाना से लौट रहा था, तब उसने अपने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और जालंधर से आ रही दूसरी कार को टक्कर मार दी.
घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने बताया कि हादसे में जैन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जालंधर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि दूसरी कार में सवार पांच लोगों (निशा, रंजना, कनिका, भूपेश और चालक लखवीर सिंह) को भी गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये पांचों लोग पठानकोट जिले के रहने वाले हैं.
दिल्ली में हुए सड़क हादसे में रिक्शा चालक की मौत
सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद देश में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन देश के किसी न किसी कोने से सड़क हादसों की खबरे आती हैं. दिल्ली में शुक्रवार को बस, रिक्शा, ऑटो रिक्शा और एक मोटरसाइकिल की आपस में हुई जोरदार टक्कर में 40 वर्षीय रिक्शा चालक की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. हादसा दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके में हुआ.
पुलिस ने बताया कि उसे रात करीब 8 बजे घटना की जानकारी मिली. यह हादसा कालकाजी डिपो के नजदीक सी लाल चौक पर हुआ था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर रिक्शा चालक, एक मोटर साइकिल और एक बस को पाया. पुलिस को सूचना देने वाले इंद्रजीत ने बताया कि बस चालक ने अपना संतुलन खो दिया था और उसने रिक्शा, ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिक्शा चालक इस्माइल को तुरंत ईएसआई अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे में घायल नवीन शाहदरा निवासी ऑटो रिक्शा चालक सुरेश (35), यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले मोटरसाइकिल चालक रणधीर (30) का एम्स में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी बस चालक ज्योतिर्मय घोष (26) को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: