पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन PUCSC चुनाव के लिए वोटिंग जारी, किस-किस के बीच मुकाबला?
PUCSC Election 2024: पंजाब यूनिवर्सिटी कैम्पस स्टूडेंट्स काउंसिल के प्रेसिडेंट, ज्वाइंट सेक्रेटरी, सेक्रेटरी और वाइस प्रेसिडेंट के लिए आज चुनाव कराया जा रहा है.
Punjab University Student Union Election: पंजाब यूनिवर्सिटी कैम्पस स्टूडेंट काउंसिल (PUCSC) के सदस्यों के चुनाव के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी में आज (5 सितंबर) चुनाव कराया जा रहा है जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यूनिवर्सिटी में चुनाव के लिए 182 पोलिंग बूथ बनाया गया है.
ये पोलिंग बूथ यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के लिए बनाए गए हैं. चुनाव के लिए 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया जाएगा. विभागों के 127 प्रतिनिधियों में 62 का चुनाव निर्विरोध हो गया और शेष 65 के लिए आज चुनाव कराया जा रहा है.
यूनिवर्सिटी में कुल 15,854 वोटर्स हैं जो कि इन प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. इन प्रतिनिधियों में स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और ज्वाइंट सेक्रेटरी का भी चुनाव हो रहा है. प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए 8 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि वाइस प्रेसिडेंट के लिए चार चुनाव लड़ रहे हैं.
सेक्रेटरी के पद के लिए चार और ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए छह उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह पहली बार हो रहा है जब प्रेसिडेंट के लिए तीन महिला प्रत्याशी भी मैदान में हैं.
VIDEO | #Chandigarh: Tight security in place for Student Union Elections at Panjab University.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 5, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/6AWSWlzofp
पंजाब पुलिस के जवानों को किया गया है तैनात
उधर, स्टूडेंट यूनियन के चुनाव को देखते हुए पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने सुबह के वक्त जवानों की ब्रीफिंग की और उन्हें जगह-जगह तैनात किया गया. पंजाब में छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS), नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया यानी (NSUI), स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (SOI) और स्टूडेंट्स ऑफ सोसायटी (SFS) के प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से सीवाईएसएस के प्रत्याशी ने 2022 में प्रेसिडेंट का पद जीता था.
बीते पांच साल में निर्वाचित यूनियन के प्रेसिडेंट
हालांकि 2023 में उन्हें एनएसयूआई से हार मिली थी. वहीं, सीवाईएसएस के आय़ुष खाटकर ने 2021 का चुनाव जीता था जबकि 2019 में एसओआई के चेतन चौधरी स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट निर्वाचित हुए थे. यूनिवर्सिटी में पहली बार महिला प्रेसिडेंट 2018 में निर्वाचित हुई थी. एसएफएस की कनुप्रिया ने प्रेसिडेंट का चुनाव जीता था.
ये भी पढ़ें- 'इनसे जितनी दूरी रहे, उतनी ही...', हरियाणा में AAP से गठबंधन पर बोले कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा