Punjab News: पंजाब विधानसभा में आज दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सदन शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने आपरेशन लोट्स को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि आपरेशन लोट्स को लेकर सरकार की तरफ से अपडेट दिया जाए और सदन का सत्र बुलाने का मकसद बताया जाए. इसके बाद कांग्रेस के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. बाहर आकर बाजवा ने कहा कि अभी तक इस बारे में सरकार कोई जवाब क्यों नहीं दे रही? सरकार की तरफ से कोई एजेंडा तैयार नहीं किया गया.


आरडीएफ को लेकर प्रस्ताव पेश
पंजाब सरकार में मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने विधानसभा में आरडीएफ को लेकर प्रस्ताव पेश किया. खुडियां ने कहा कि सरकार की तरह से फंड रोका गया है. जिसकी वजह से पंजाब का विकास रूका हुआ है. उन्होंने कहा कि जानबूझ कर पंजाब के साथ धक्का किया जा रहा है. जब 1987 से लगातार फंड मिल रहा था तो 4 साल से जानबूझकर फंड क्यों रोका गया. उन्होंने कहा कि इसमें सिर्फ आम आदमी के विधायकों ही नहीं बल्कि विपक्षी दलों के विधायकों के भी एरिया शामिल है जिन्हें आरडीएफ फंड नहीं मिला है. जिसकी वजह से पंजाब के ग्रामीण विकास कार्य ठप पड़ गए है. उन्होंने 3622 करोड़ का RDF फंड रिलीज करने की केंद्र से मांग की. वहीं सीएम मान ने आरडीएफ के प्रस्ताव को पेश करने के लिए मंत्री खुडियां को धन्यवाद दिया. 


केजरीवाल को खुश करने के लिए बुलाया सत्र
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने विधानसभा सत्र का विरोध करते हुए कहा कि पंजाब सरकार को धार्मिक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए. सीएम भगवंत मान आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की अंगुलियों पर नचा रहे हैं. केजरीवाल को खुश करने के लिए ही विधानसभा का सत्र बुलाया गया है. 


यह भी पढ़ें: Giani Harpreet Singh Removal: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को हटाने पर राजनीति, CM मान का ने SGPC प्रधान पर कसा तंज