Punjab Vidhansabha News: पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) ने पूर्व विधायकों को एक और निर्देश जारी किया है, जिसमें एमएलए के स्टीकर वापस मांगे गए हैं. प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal), सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) समेत 90 पूर्व विधायकों को ये निर्देश जारी किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि, पंजाब विधानसभा द्वारा जारी किए गए एमएलए के स्टीकर वापस किए जाएं. बता दें कि चुनाव जीतने के बाद विधायकों को विधानसभा की तरफ से स्टीकर दिए जाते हैं.
एक साल बाद भी नहीं किया वापस
बता दें कि पंजाब विधानसभा द्वारा विधायकों को स्टिकर जारी किए जाते हैं. ये स्टिकर चुनाव हारने के बाद वापस करने होते हैं. इलेक्शन हारने के 1 साल के बाद भी विधायकों ने इसे वापस नहीं किया है. पंजाब विधानसभा के एमएलए स्टीकर का दुरुपयोग हो रहा है. इसे देखते हुए 15 दिन के अंदर स्टीकर वापस करने के निर्देश दिए गए हैं. कई राज्यों में भी इसके पहले स्टीकर के दुरुपयोग की बातें सामने आई हैं. इसबार के चुनाव मैदान में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिला है और भगवंत मान मुख्यमंत्री बने हैं.
बता दें कि पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ी सौगात दी है. राज्य में 400 आम आदमी क्लीनिक शुरू किए गए हैं. आप नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 400 नए ‘आम आदमी’ क्लिनिक की शुरुआत की. राज्य सरकार का कहना है कि वह 2022 के चुनावों के दौरान किए वादों को पूरा कर रही है. वहीं इस बात की भी चर्चा है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को महाराष्ट्र का अगला राज्यपाल बनाया जा सकता है. वहीं राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम जल्द लागू किए जानी की भी खबर है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसके लिए कमेटी का गठन किया है.
इसे भी पढ़ें:
Punjab Government : पंजाब में जल्द लागू हो सकती है पुरानी पेंशन योजना, सरकार ने किया बड़ा ऐलान