Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को एक बड़ा एक्शन लिया है. विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में फरीदकोट के पूर्व विधायक कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों को गिरफ्तार किया है. साथ ही विजिलेंस ब्यूरो ने किक्की ढिल्लों के 2 साथियों गुरसेवक सिंह और राजविंदर सिंह पर भी केस दर्ज किया है. किक्की ढिल्लों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी बताई गई संपत्ति से करीब 245 फीसदी अधिक खर्च किया है. विजिलेंस ब्यूरो ने आरोपियों के खिलाफ फिरोजपुर में केस दर्ज किया है. आज पूर्व विधायक किक्की ढिल्लों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.


जांच में हुए कई अहम खुलासे
विजिलेंस ब्यूरो की टीम द्वारा पूर्व विधायक किक्की ढिल्लों की 5 साल की संपत्ति की जांच की जा रही है. इस दौरान पता चला है कि 1 अप्रैल 2017 से लेकर 31 मार्च 2022 तक पूर्व विधायक ने अपनी सारी संपत्ति बनाई है. मंगलवार को विजिलेंस ब्यूरो ने ढिल्लों को पूछताछ के लिए बुलाया था. फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आपको बता दें कि विजिलेंस ब्यूरो की टीम लगभग 5 महीने से ढिल्लों के खिलाफ जांच कर रही है. उन्हें कई बार पूछताछ के लिए फिरोजपुर स्थित विजिलेंस के दफ्तर में बुलाया गया है. इसके अलावा उनकी चल व अचल संपत्ति व दस्तावेज भी चेक किए गए है. बीते फरवरी माह में विजिलेंस की टीम चंडीगढ़ में स्थित कुशलदीप ढिल्लों के फार्म हाउस पर भी पैमाइश करने के लिए पहुंची थी. 


कई मंत्री और विधायक विजिलेंस की रडार पर
आपको बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आने के बाद से ही कई पूर्व मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों पर विजिलेंस का शिकंजा कसता जा रहा है. कई के खिलाफ जांच चल रही है तो कई मंत्री अभी जेल में है कई जमानत पर बाहर आ चुके है. वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार आम आदमी पार्टी पर बदले की भावना की राजनीति करने का आरोप लगाया जाता रहा है.


यह भी पढ़ें: Watch: नीरज बवाना गैंग के गुर्गे भूपेंद्र के घर एनआईए की रेड, बहादुरगढ़ की भगत सिंह कॉलोनी पहुंची NIA टीम