(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab News: अमरिंदर सिंह कैप्टन के पूर्व सलाहकार के ठिकानों पर छापेमारी, कहीं बढ़ ना जाएं पूर्व CM की मुश्किलें
Punjab News: इस मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी का कहना है कि बीआईएस चहल को 8 दिसंबर से फोन पर बात करने की कोशिश की जा रही है लेकिन तभी से उसका कुछ पता नही चल पा रहा है.
Punjab News: पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने आज सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के पूर्व सलाहकार के ठिकानों पर छापेमारी की है. पूर्व सलाहकार बीआईएस चहल पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह छापेमारी की गई है. इसके साथ ही बीआईएस चहल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने के लिए इमिग्रेशन अधिकारियों से निर्देश मांगा गया है.
2008 में बीआईएस चहल पर दर्ज हुआ था भ्रष्टाचार का मामला
बीआईएस चहल के मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी का कहना है कि चहल को 8 दिसंबर से फोन पर बात करने की कोशिश की जा रही है लेकिन तभी से उसका कुछ पता नही चल पा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में कैबिनेट रैंक के सलाहकार रहे बीआईएस चहल उनके साथ ही बीजेपी में शामिल हो गए थे. कैप्टन के कार्यकाल में चहल विजिलेंस ब्यूरो का कामकाज भी देखते थे. 2008 में भी बीआईएस चहल पर एक भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था लेकिन गवाह के मुकर जाने के बाद उन्हें बरी कर दिया गया था. बाद में यह एक चुनावी मुद्दा भी बना था कि बादलों और कप्तान ने समझौता कर लिया है.
कही खड़ी ना हो जाए कैप्टन के लिए मुश्किलें
विजिलेंस ब्यूरो की बीआईएस चहल पर छापेमारी से अब पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी जांच के दायरे में आ गए है. क्योंकि चहल उनके काफी खास माने जाते है. बीआईएस चहल के मामले में अगर कुछ भी आगे बढ़ा तो वो कैप्टन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. विजिलेंस विभाग की टीम पता लगा रही है कि बीआईएस चहल के पास आखिर कितनी संपत्ति है. इससे पहले भी एक बार पटियाला पुलिस जब बीआईएस चहल के आवास पर पहुंची थी तो वो आप वहां नहीं मिले थे. आखिर में जांच के लिए चहल को समन जारी किया गया.
यह भी पढ़ें: Haryana News: गुजरात के बाद अब हरियाणा में बीजेपी ने की बड़ी जीत की तैयारी, बनाई ये बड़ी रणनीति