Punjab News: पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने समन जारी किया है. उन्हें 12 अप्रैल को मोहाली हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. कांग्रेस सरकार में कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया गया था. वो लगभग 3 महीने तक पंजाब के सीएम रहे थे. आपको बता दें कि पिछले महीने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब विजिलेंस ने चन्नी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी भी जारी किया था.   


निजी समागमों में सरकारी पैसा खर्च करने का भी आरोप
आउट नोटिस जारी करने के बाद चन्नी को विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से विदेश नहीं जाने के लिए कहा गया था. इसपर चन्नी के तरफ से कहा गया था कि उन्हें गुरु रविदास के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिका जाना था. लेकिन मैं अगर यहां से चला जाता हूं तो लोग कहेंगे मैं यहां से भाग गया हूं. इसलिए मैंने विदेश जाना कैंसल कर दिया. उन्होंने सरकार पर फसाने का आरोप भी लगाया था. आय से अधिक संपत्ति के मामले के अलावा चन्नी पर अपनी निजी समागमों में सरकारी खजाने का इस्तेमाल करने के भी आरोप लगे थे. खुद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने विधानसभा में चन्नी के खिलाफ सबूतों की बात कही थी. 


बीजेपी में शामिल होने को लेकर चली अटकलें
इन दिनों पंजाब की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के बीजेपी में शामिल होने की खबरें भी खूब चली. कई न्यूज वेबसाइटों ने इसको लेकर दावा भी किया, लेकिन चन्नी के एक करीबी द्वारा इस बात के इनकार के बाद इन खबरों पर थोड़ा विराम लगा. वहीं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी चन्नी के बीजेपी में शामिल होने से इनकार करते हुए बीजेपी पर झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगाया. 


यह भी पढ़ें: Punjab News: बारिश की वजह से खराब हुई गेहूं की फसल, अब पंजाब सरकार ने केंद्र से की ये खास अपील