Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक विक्रम सिंह मजीठिया को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद मंगलवार को मजीठिया ने चंडीगढ़ से अमृतसर तक रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान खटकड़कलां में मजीठिया ने पूर्व सीएम चरण जीत सिंह चन्नी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा जिन लोगों ने झूठे केस में फंसाया था वो अभी तक खुद गायब हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास चन्नी का एक वीडियो है जिसे वह उनके वापस आने पर वायरल करेंगे.
झूठा केस दर्ज कराया
मजीठिया ने कहा कि चन्नी पहले ऐसे सीटिंग मुख्यमंत्री थे, जोकि अपनी दोनों सीटों से हार गए. मजीठिया ने कहा कि वह तो इंतजार कर रहे हैं कि चन्नी वापस आएं. उनके पास चन्नी का एक वीडियो है, जोकि उनके आने पर वायरल करेंगे. मजीठिया ने कहा कि पंजाब की पूर्व कांग्रेस सरकार ने उन पर झूठा केस दर्ज कर जेल पहुंचाने के लिए बार-बार डीजीपी और प्रशासनिक अधिकारी बदले. एसआइटी में उनके एक रिश्तेदार को इंचार्ज लगाया, जिसने रंजिशन उन पर मामला दर्ज किया.
कांग्रेस ने बदलाखोरी की नीति अपनाई
मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस ने बदलाखोरी की नीति के तहत काम किया. मेरे ऊपर केस दर्ज करवाने में नवजोत सिंह सिद्धू का पूरा हाथ था, लेकिन वाहेगुरु के घर देर है, अंधेर नहीं है. इसका नतीजा है कि सिद्धू खुद जेल में पहुंच गए. मजीठिया का काफिला शाम को अमृतसर गोल्डन गेट पर पहुंचा तो अकाली वर्करों ने भव्य स्वागत किया. ऐसा पहली बार हुआ जब दो विधान सभा चुनाव और एक लोक सभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी नेतृत्व कर रहे सुखबीर बादल की ओर अंगुली उठी है. बदलाव की मांग प्रचंड होने को देखते हुए सुखबीर बादल ने न सिर्फ पार्टी का संगठन भंग कर दिया, बल्कि उनके प्रधान बनने के बाद यह पहला मौका रहा जब उन्हें सीनियर नेताओं को अपने पक्ष में उतारना पड़ा.
ये भी पढ़ें-