Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब में कड़ाके की ठंड लगातार जारी है. हालांकि प्रदेश के कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से तापमान लगभग 5 के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पारा इसी के आस-पास रहने वाला है. वहीं ठंड में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ-साथ अमृतसर सहित कई शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता काफी कम है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के लगभग सभी शहरों में बादल छाए हुए रहेंगे. हालांकि बारिश की संभावना नहीं है. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े शहरों में मौसम कैसा है?
अमृतसर
अमृतसर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. सुबह में कोहरा का भी असर देखने को मिलेगा. मैक्सिमम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' स्तर पर 275 दर्ज किया गया है.
जालंधर
जालंधर में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं, यहां भी कोहरे और धुंध छाई रहेगी. जालंधर में मैक्सिमम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 162 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
लुधियाना
लुधियाना में आज मैक्सिमम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 181 है.
ये भी पढ़ें-