Punjab Weather and Pollution Report: पंजाब में 2 डिग्री तक पहुंचा पारा, आज से आसमान में कई दिनों तक रहेगा बादलों का बसेरा
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ दोबारा से सक्रिय हो रहा है. इसकी वजह से पंजाब के कई जिलों में बादलों का डेरा रहेगा. कुछ जिलों में नए साल के दिन हल्की बारिश हो सकती है. कोहरा पड़ने का भी अनुमान है.
Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब में आज से आने वाले 3 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. अमृतसर में तो आज न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसकी वजह से ठंड भी बहुत बढ़ गई है. आने वाले दिनों में अगर तापमान में इसी तरह की गिरावट होती रही तो माइनस में पहुंच सकता है और शीत लहर की संभावना भी बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ दोबारा से सक्रिय हो रहा है. इसकी वजह से पंजाब के कई जिलों में बादलों का डेरा रहेगा. कुछ जिलों में नए साल के दिन हल्की बारिश हो सकती है. इस बीच कोहरा पड़ने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 2 जनवरी के बाद ही मौसम साफ होगा. इससे पहले बुधवार को पंजाब में धूप निकली, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक अमृतसर, बठिंडा, फरीदकोट और फिरोजपुर में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है.
अमृतसर
अमृतसर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. सुबह में कोहरा का भी असर देखने को मिलेगा. मैक्सिमम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' स्तर पर 217 दर्ज किया गया है.
जालंधर
जालंधर में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं, यहां भी कोहरे और धुंध छाई रहेगी. जालंधर में मैक्सिमम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 152 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
लुधियाना
लुधियाना में आज मैक्सिमम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 138 है.
ये भी पढ़ें-
Omicron Alert: पंजाब में भी ओमिक्रोन की एंट्री, स्पेन से आया व्यक्ति मिला पॉजिटिव