Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब में पिछले कुछ दिनों की तुलना में मौसम और प्रदूषण में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. अगर सबसे पहले बात करें तो तापमान में जरूर 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है और ठंड से भी थोड़ी राहत मिली है लेकिन आने वाले दिनों में एक बार फिर से ये नीचे जाएगा और जोरदार ठंड पड़ सकती है. इस बीच अमृतसर सहित लगभग सभी शहरों में कोहरा का प्रकोप देखा जा रहा है, जिसकी वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है.


दूसरी तरफ आज से आसमान में बादल छाने लगे हैं और मौसम विभाग का अनुमान है कि 26 से 28 तारीख तक बारिश होने की संभावना है तो वहीं इस साल के अंत तक आसमान में बादल दिखेंगे. पिछले लगभग दो महीने से पंजाब में प्रदूषण के स्तर में भी बहुत सुधार नहीं हुआ है और ज्यादातर शहरों में बहुत खराब स्तर पर ही रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बारिश के बाद इसमें सुधार हो.


पंजाब के बड़े शहरों में आज ऐसा रहेगा मौसम?


अमृतसर


अमृतसर में आज मैक्सिमम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरे और धुंध की वजह से दृश्यता कम है. वहीं बादल भी छाए हुए हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' स्तर पर है और 320 दर्ज किया गया है.


जालंधर


जालंधर में भी कोहरे और धुंध की वजह से दृश्यता कम है तो दूसरी तरफ आसमान में बादल छाए हुए हैं. जालंधर में मैक्सिमम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 266 है.


लुधियाना


लुधियाना में आज मैक्सिमम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए हुए हैं और बारिश की बी संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 306 है.


ये भी पढ़ें-


Assembly Election 2022: 5 राज्यों में किसके दम पर लड़ा जा रहा चुनाव, किस पार्टी का कौन है सीएम पद का दावेदार


Harbhajan Singh: सियासी पिच पर 'भज्जी' की गुगली से क्या बच जाएगा कांग्रेस का किला?