Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब में मौसम अचानक से बदल गया है. पिछले कुछ दिनों में तापमान और प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन आज पारा गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर शहरों के तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आ गई है. वहीं कई शहरों में आज बारिश की भी संभावना जताई गई है. वहीं तापमान गिरने और बारिश होने के बाद राज्य में एक बार फिर से जोरदार ठंड पड़ सकती है. इस बीच बढ़ते प्रदूषण से कुछ राहत मिली है.
इस बीच अमृतसर सहित लगभग सभी शहरों में पिछले कुछ दिनों से कोहरा और धुंध का प्रकोप देखने को मिल रहा था. आज भी इसका काफी कोहरा छाया हुआ है और आसमान में बादल भी छाए हैं. इसकी वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे गाड़ी से सफर करने वालों को दिक्कत हो रही है. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के बड़े शहरों में कैसा मौसम रहेगा.
अमृतसर
अमृतसर में आज मैक्सिमम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरे और धुंध के साथ-सथा बादल भी छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' स्तर पर 219 दर्ज किया गया है.
जालंधर
जालंधर में भी कोहरे और धुंध के साथ-साथ आसमान में बादल छाए हुए हैं, यहां भी बारिश का अनुमान लगाया गया है. जालंधर में मैक्सिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 165 है.
लुधियाना
लुधियाना में बारिश की संभावना तो नहीं जताई गई है लेकिन यहां आकाश में बादलों का डेरा रहेगा. आज मैक्सिमम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 218 है.
ये भी पढ़ें-