Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब में मंगलवार को हल्की बारिश के बाद आज मौसम साफ रहने का अनुमान है. साथ ही तापमान में एक बार फिर से भारी गिरवाट दर्ज की गई है. जिसकी वजह से शीत लहर की संभावना बढ़ती जा रही है. इस बीच कोहरा का भी काफी असर देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से अमृतसर सहित कई शहरों में कोहरा और धुंध की वजह से सुबह में दृश्यता कम हो जा रही है. हल्की बारिश की वजह से प्रदूषण में भी कमी आई है.


मौसम विभाग ने आज के बाद पंजाब में तापमान में गिरावट के साथ-साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है. ऐसे में लोगों की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर से दिसंबर के अंत में और नए साल के शुरू में पंजाब के मौसम पर भी पड़ेगा. साथ आने वाले कुछ दिनों में घना कोहरा का प्रकोप रहेगा. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े शहरों में मौसम कैसा है?


अमृतसर


अमृतसर में आज मैक्सिमम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी लेकिन दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' स्तर पर 136 दर्ज किया गया है.


जालंधर


जालंधर में भी सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी लेकिन बाद में मौसम साफ हो जाएगा. जालंधर में मैक्सिमम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 116 है और मध्यम श्रेणी में है.


लुधियाना


लुधियाना में दिन में मौसम साफ रहेगा लेकिन सुबह में कोहरा और धुंध है. आज मैक्सिमम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 99 है.


ये भी पढ़ें-


Punjab Election 2022: पंजाब में 5 जनवरी को एक मंच पर साथ दिख सकते हैं पीएम मोदी और कैप्टन अमरिंदर सिंह


Punjab Election 2022: कभी कांग्रेस की धाक...कभी अकाली ने बनाई साख, 2 पार्टियों के बीच सिमटा रहा पंजाब का सियासी इतिहास