Punjab Weather and Pollution Report: पंजाब में सर्दी बढ़ती जा रही है. इस सप्ताह के अंत तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है क्योंकि प्रदेश के ज्यादातर शहरों में आज के मुकाबले हफ्ते के अंत में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. इसकी वजह से ठंड काफी बढ़ जाएगी. इस दौरान ज्यादातर जगहों पर पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. पंजाब के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि प्रदूषण का स्तर जो पहले काफी खराब था, उसमें बहुत सुधार हुआ है और अब संतोषजनक स्तर पर है.


अमृतसर


अमृतसर में आज मैक्सिमम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. लेकिन 7 दिसंबर से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होगी. आज और कल मौसम साफ रहेगा. 8 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद मौसम फिर से साफ हो जाएगा. वहीं इस हफ्ते के अंत कर अधिकतम पारा 21 और न्यूमतन पारा 6 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने की संभावना है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 81 है.


जालंधर


जालंधर में आज मैक्सिमम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी 7 दिसंबर से तापमान गिरेगा और सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा. औसत अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम पूरे हफ्ते साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 79 है.


लुधियाना


लुधियाना में आज मैक्सिमम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी 7 दिसंबर से पारा गिरना शुरू हो जाएगा और 1 से शुरू होकर सप्ताह के अंत तक 4 डिग्री की कमी आ जाएगी. इसी के साथ हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 87 है.


ये भी पढ़ें-


Punjab Election 2022 : दिल्ली पहुंची पंजाब की राजनीति, केजरीवाल के घर के बाहर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया धरना


सांसद भगवंत मान का आरोप- BJP ने AAP छोड़ने के लिए दिया केंद्र में कैबिनेट मंत्री पद का ऑफर, बड़े नेता का आया था फोन