Punjab Weekly Weather and Pollution Report: पंजाब में पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी हुई थी, जिसके वजह से ठंड में थोड़ी कमी आई थी. इस बीच प्रदेश में कोहरे छाया रहा लेकिन दिन में धीर-धीरे मौसम साफ हो जा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस हफ्ते तापमान गिरेगा और एक बार फिर से जोरदार ठंड पड़ेगी. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहेगा लेकिन उसके बाद आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस बीच बारिश की संभावना नहीं दिखाई दे रही है लेकिन फिर भी जोरदार ठंड पड़ने वाली है. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण खराब श्रेणी में है, जो आने वाले दिनों में भी बरकरार रहेगा.


पंजाब के इन बड़े शहरों में इस हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम


अमृतसर


अमृतसर में आज मैक्सिमम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज मौसम साफ रहने का अनुमान है. 29 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही रहना वाला है. हालांकि 30 दिसंबर से इस हफ्ते के अंत तक आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री के आसपास ही बना रहेगा. लेकिन न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की कमी आ सकती है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 231 और खराब श्रेणी में है.


जालंधर


जालंधर में आज मैक्सिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज मौसम साफ है और आने वाले दिनों में यहां भी मौसम अमृतसर की तरह ही रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 281 है.


लुधियाना


लुधियाना में आज मैक्सिमम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान साफ रहने का अनुमान है. वहीं पूरे हफ्ते मौसम अमृतसर और जालंधर की तरह ही रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में 324 है.


ये भी पढ़ें-


Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने चन्नी सरकार पर फिर साधा निशाना, बिक्रम सिंह मजीठिया को दी ये चुनौती


Punjab Election 2022: पंजाब में किसान संगठनों की पार्टी के नेता बलबीर सिंह राजेवाल चलाते हैं 'सच की दुकान'