Punjab Weekly Weather and Pollution Report: पंजाब में पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से जनजीवन पर काफी असर पड़ा है. वहीं एक बार फिर से कंपकंपी वाली ठंड लौटने लगी है. इसके साथ-साथ तापमान में गिरावट होने लगी है. दूसरी तरफ वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी काफी सुधार हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आज से पंजाब के ज्यादातर शहरों में 13 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन इसके बाद एक बार फिर से इस हफ्ते के अंत तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस बीच कोहरा का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है. गौरतलब है कि चार जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पंजाब में मौसम बदल गया था. पांच जनवरी से आसमान में लगातार बादल छाए हुए थे और बारिश हो रही थी.
जानें, इस हफ्ते पंजाब के इन बड़े शहरों में कैसा रहेगा मौसम?
अमृतसर
अमृतसर में आज अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 13 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा. इसके बाद हफ्ते के अंत तक बादल छाए रहेंगे. वहीं सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 105 है.
जालंधर
जालंधर में आज अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 13 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा. इसके बाद हफ्ते के अंत तक बादल छाए रहेंगे. जबकि सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 82 है.
लुधियाना
लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 13 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा. इसके बाद हफ्ते के अंत तक बादल छाए रहेंगे. वहीं सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 84 है.
ये भी पढ़ें-