Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब में पिछले कई दिनों के बाद एक अच्छी ख़बर है. दरअसल प्रदेश में प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब थी. लेकिन आज काफी सुधार दिख रहा है. बताया जा रहा है कि पराली जलाने में आई कमी के कारण प्रदूषण घटा है. वहीं पारा तेजी से गिर रहा है, जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि अब धीरे-धीरे न्यूतनम तापमान में गिरावट होगी, जिसके साथ घना कोहरा भी पड़ेगा, जबकि पिछले साल के मुकाबले इस बार सर्दी जल्द पड़ने लगी है. अमृतसर में तो न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आइये नज़र डालते हैं अमृतसर, जालंधर और लुधियाना मौसम पर...
अमृतसर
अमृतसर में सुबह में बादल छाए हुए हैं. वहीं कोहरे और धुंध की वजह से दृश्यता कम है. दिन में मौसम कुछ साफ हो जाएगा. हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. अमृतसर में आज मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 199 दर्ज किया गया है.
जालंधर
जालंधर में मौसम साफ रहेगा. लेकिन कोहरे और धुंध की वजह से दृश्यता कुछ कम होगी. यहां भी हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जालंधर में मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 169 दर्ज किया गया है.
लुधियाना
लुधियाना में आज मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 158 है. यहां हवाएं 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
ये भी पढ़ें-