Punjab Weather Forecast Today: पंजाब में मानसूनी बारिश का दौर खत्म, सभी जिलों में आज से मौसम रहेगा शुष्क
Punjab Weather Update Today: मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशुियारपुर और रूप नगर में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा दूसरे शहरों में मौसम शुष्क रहेगा.
Punjab Weather Report Today 08 September 2022: पंजाब (Punjab) में मानसून (Monsoon) की सक्रियता खत्म हो गई है. गुरुवार को प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. मौसम केंद्र चंडीगढ़ (Mausam Kendra Chandigarh) के मुताबिक गुरुवार को पंजाब के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान आसमान में हल्के बादल दिखाई देंगे, लेकिन बारिश को लेकर कोई भी अनुमान नहीं है. वहीं तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अधिकतम तापमान फिलहाल 34-35 डिग्री के आस-पास ही बना रहेगा.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को भी मौसम इसी तरह का बना रहेगा. वहीं शनिवार को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशुियारपुर और रूप नगर में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि रविवार को पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवां शहर, फतेहगढ़ साहिब, रूप नगर, पटियाला और सास नगर में हल्की बारिश की संभावना है. फिलहाल मौसम विभाग ने इसके लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. इन जिलों के अलावा पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है.
आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में गुरुवार को मौसम कैसा रहने वाला है?
अमृतसर मौसम
अमृतसर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 100 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Punjab: सिद्धू मूसेवाला के पिता को ई-मेल पर मिली थी धमकी, मानसा पुलिस ने दर्ज किया केस
जालंधर मौसम
जालंधर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 76 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
लुधियाना मौसम
लुधियाना में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 109 है.
पटियाला मौसम
पटियाला में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 71 है.
ये भी पढ़ें- abp न्यूज़ की खबर का असर, पंजाब के सरकारी कर्मचारियों के अकाउंट में सैलरी आनी शुरू हुई