Punjab Weather Report Today 01 July 2022: गुरुवार को पंजाब (Punjab) के कुछ हिस्सों में मानसून (Monsoon) पहुंच गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शुक्रवार तक यह पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा. ऐसे में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को अमृतसर सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश के आसार हैं. बारिश का यह सिलसिला 6 जुलाई तक जारी रहेगा. इस बीच गर्मी से भी राहत मिल गई है.


वहीं बारिश की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है और कई जिलों में सामान्य से 8 डिग्री तक कम दर्ज हो रहा है. इससे पहले गुरुवार को पंजाब के पटियाला, मोहाली, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर सहित कई जगहों पर बारिश हुई. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में शुक्रवार को मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर मौसम
अमृतसर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 36 दर्ज किया गया है.


जालंधर मौसम
जालंधर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 35 है, जो 'अच्छा' श्रेणी में आता है.


ये भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब में महिलाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा, बजट सत्र में CM भगवंत मान ने की घोषणा


लुधियाना मौसम
लुधियाना में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 65 है.


पटियाला मौसम
पटियाला में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम जालंधर जैसा ही रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 46 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.


ये भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिश्नोई और रिंडा समर्थित गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार