Punjab Weather and Pollution Report Today 01 June: पंजाब (Punjab) के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. मंगलवार को जहां माैसम का मिजाज गर्म रहा, वहीं बुधवार को एक बार फिर से अमृतसर सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहने का अनुमान है. बारिश की संभावना कम है या फिर हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. इस दौरान उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी. 3 जून के बाद मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी होगी. दूसरी तरफ पंजाब में मार्च और अप्रैल का महीना सूखा निकलने के बाद मई में सामान्य से 15 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है.


मौसम केंद्र चंडीगढ़ के डायरेक्टर डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि इस साल मई में 19.9 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य तौर पर 17.3 मिलीमीटर होने वाली बारिश से 15 प्रतिशत अधिक है. इसके अलावा आम तौर पर पंजाब में मानसून 1 जुलाई तक पहुंचता है, लेकिन इस बार उम्मीद है कि जून के आखिरी सप्ताह में आ जाए. पंजाब के अधिकतर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के कुछ प्रमुख जिलों में बुधवार को मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में बुधवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आशंक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 134 दर्ज किया गया है.


जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आसमान में हल्के बादल देखेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 172 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.



लुधियाना


लुधियाना में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम अमृतसर और जालंधर जैसा ही रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 107 है.


पटियाला


पटियाला में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 135 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Sidhu Moose Wala Murder Case: वारदात में इस्तेमाल गाड़ी ली गई थी उधार, हमलावरों की तलाश में जुटी उत्तराखंड पुलिस


Rajya Sabha Election: राज्यसभा में और मजबूत होगी AAP, पंजाब से दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुने जाना तय