Punjab Weather and Pollution Report Today 03 June: पंजाब (Punjab) में शुक्रवार से 'लू' चलने का दौर फिर से शुरू हो रहा है. दरअसल मौसम साफ होने और तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से हीट वेव की स्थिति बन गई है. ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार और शनिवार को दक्षिण पंजाब में 'लू' चलने की आशंका जताई है. इसका मतलब है कि लोगों को अगले कुछ दिन और गर्मी झेलनी होगी. 12-13 जून तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रह सकता है.


इससे पहले गुरुवार को भी गर्मी के तेवर तल्ख रहे, जिसकी वजह से हाल बेहाल बना रहा. पंजाब में गुरुवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बठिंडा में 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दूसरी तरफ पंजाब में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में शुक्रवार को मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 69 दर्ज किया गया है.


जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम अमृतसर जैसा ही रहने वाला है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 120 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.



लुधियाना


लुधियाना में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम शुष्क रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 71 है.


पटियाला


पटियाला में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 124 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Sidhu Moose Wala के पैतृक गांव मूसा जाएंगे CM Bhagwant Mann, परिजनों से करेंगे मुलाकात


Punjab Board Class 8th Result 2022: पंजाब बोर्ड 8वीं के नतीजे घोषित, कुल 98.25 प्रतिशत छात्र पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी