Punjab Weather Forecast: 'लू' की लहर में आज भी तपेगा पंजाब, इन जिलों में अलर्ट जारी, जानें- मौसम का पूरा हाल
Punjab Weather Update: अमृतसर में शनिवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 92 दर्ज किया गया है.
Punjab Weather and Pollution Report Today 04 June: पंजाब (Punjab) में भीषण गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है. इस दौरान दक्षिण पंजाब में शुक्रवार से शुरू हुआ 'लू' का दौर शनिवार को भी जारी रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बठिंडा, फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब, मानसा और संगरूर आदि जिलों में लू चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 12 से 13 जून तक मौसम शुष्क रहने और तापमान बढ़ने से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रह सकता है.
इससे पहले पंजाब में शुक्रवार को एक बार फिर से सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बठिंडा में 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दूसरी तरफ पंजाब में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में शनिवार को मौसम कैसा रहने वाला है?
अमृतसर
अमृतसर में शनिवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 92 दर्ज किया गया है.
जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहने वाला है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 102 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
लुधियाना
लुधियाना में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 53 है.
पटियाला
पटियाला में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम शुष्क रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 101 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Sangrur Lok Sabha Bypoll: उपचुनाव के लिए AAP ने किया उम्मीदवार का एलान, इस नेता को बनाया प्रत्याशी
Punjab News: वीआईपी लोगों की सिक्योरिटी पर पंजाब सरकार का यू-टर्न, 7 जून से बहाल होगा सुरक्षा घेरा