Punjab Weather and Pollution Report Today 08 June: पंजाब (Punjab) में गर्मी का कहर जारी है. मौसम शुष्क रहने और तापमान में बढ़ोतरी होने से 'लू' का प्रभाव बना हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 10 तक गर्मी इसी तरह परेशान करती रहेगी, जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 11 जून से मौसम में बदलाव होगा और आसमान में आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. इसके बाद हल्की बारिश की भी संभावना है. 


इससे पहले पंजाब में मंगलवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान पठानकोट में 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं अमृतसर में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. दूसरी तरफ पंजाब में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में बुधवार को मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में बुधवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 192 दर्ज किया गया है.


जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 123 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.


लुधियाना


लुधियाना में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 191 है.


पटियाला


पटियाला में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम शुष्क रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 144 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Punjab News: अकाली दल का दावा- जेल में बिक्रम सिंह मजीठिया की जान को है खतरा, ADGP सिद्धू पर लगाए गंभीर आरोप


Punjab Budget: इस तारीख को आएगा मान सरकार का पहला बजट, सीएम बोले- पहली बार आम आदमी से ली गयी राय