Punjab Weather Forecast Today: पंजाब में आज मौसम रहेगा शुष्क, बढ़ेगा गर्मी का प्रकोप, इन जिलों में हो सकती है बारिश
Punjab Weather Update Today: अमृतसर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. एक्यूआई 30 दर्ज किया गया है.
Punjab Weather Report Today 12 August 2022: पंजाब (Punjab) के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार को मौसम शुष्क रहने वाला है. ऐसे में गर्मी परेशान कर सकती है. मौसम केंद्र चंडीगढ़ (Mausam Kendra Chandigarh) के मुताबिक शुक्रवार को पठानकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट और मुक्तसर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, लेकिन इसके अलावा प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम शष्क रहने वाला है.
मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कहीं आंशिक तो कहीं घने बादल दिखेंगे. वहीं पठानकोट और होशियारपुर में गरज-चमक के अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है, जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा शनिवार को पंजाब के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में शुक्रवार को मौसम कैसा रहने वाला है?
अमृतसर मौसम
अमृतसर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 30 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Lumpy Skin Disease: लंपी वायरस के खतरे से निपटने के लिए पंजाब सरकार का फैसला, GoM का किया गठन
जालंधर मौसम
जालंधर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 34 है, जो 'अच्छा' श्रेणी में आता है.
लुधियाना मौसम
लुधियाना में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 50 है.
पटियाला मौसम
पटियाला में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 35 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- Amritsar Murder News: अमृतसर में पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने जताया पुरानी रंजिश का शक